चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने अधिक से अधिक नौजवानों को पढ़ाई-लिखाई की ओर आकर्षित करने के लिए गांवों में लाइब्रेरी बनाने के प्रोजेक्ट को इजाजत दे दी है. हरियाणा के गांवों व जिला मुख्यालयों में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे.
इन पुस्तकालयों की स्थापना विभिन्न चरणों में की जाएगी. प्रथम चरण में महाग्राम के तहत आने वाले गांवों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे. इन पुस्तकालयों के निर्माण से लोगों में ज्ञान का विस्तार तो होगा ही, साथ ही साथ प्रदेश के नौजवानों में पढ़ाई-लिखाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी.
सरकारी योजनाओं में बढ़ाई जाए जनता की भागीदारी
चंडीगढ़ में सोमवार को एक बैठक हुई थी. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि गांवों में पुस्तकालय की स्थापना करने हेतु पंचायत के सदस्यों को भी शामिल किया जाए. इसके साथ-साथ डिफेंस से सेवानिवृत्त अधिकारी और गांव से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े एक व्यक्ति को भी जोड़ा जाए.
ऐसा करने से सरकारी योजनाओं में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिए कि लाइब्रेरी में दी जाने वाली अन्य सुविधाएं जैसे कंप्यूटर, पुस्तकालय में पढ़ने वालों की संख्या, पुस्तकों की संख्या आदि के आधार पर एक ग्रेडिंग सिस्टम भी बनाया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!