हिसार | हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से लगातार फैलता जा रहा है. हरियाणा के कई जिले कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके हैं. हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए अनेक उपाय कर रही है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने कुछ दिनों पहले यह फैसला किया था कि शादी समारोह में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं. पहले हरियाणा सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 निर्धारित की थी लेकिन अब कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से यह संख्या 200 से घटाकर 50 कर दी है.
बिना मास्क लगाए व्यक्तियों का किया जाएगा चालान
आज ही हरियाणा सरकार की तरफ से एक और आदेश सुनने को मिला है. सरकार द्वारा कहा गया है कि यदि शादी समारोह में शामिल होने वाला व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो उसका चालान किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है. सरकार ने शादी-ब्याह में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य कर दिया है. पूरे हरियाणा में पुलिस भविष्य में होने वाली शादी समारोह की बाकायदा चेकिंग करेगी और यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए हुए पाया गया तो उसका चालान करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!