टेक डेस्क | बैंकिंग सेक्टर में लोगों को दिन-प्रतिदिन नई समस्याओं से जूझना पड़ता है जिनमें विशेषकर वरिष्ठजन व कम पढ़े लिखे लोग शामिल हैं जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को नहीं कर पाते, परन्तु एटीएम इस्तेमाल करना भलीभांति जानते हैं. इसी दिशा में बैंक द्वारा सार्थक पहल करने पर विचार किया जा रहा है. चूंकि वैसे तो सभी बैंको के द्वारा एक अकॉउंट पर एक ही ट्रांजेक्शन कार्ड इश्यू किया जाता है, परन्तु पीएनबी इस व्यवस्था को बदलने पर विचार कर रही है जो ग्राहकों के लिये काफी सुविधाजनक साबित होने वाला कदम हो सकता है क्योंकि एक ही कार्ड होने से कई बार कस्टमर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पीएनबी के अनुसार, एडऑन कार्ड फैसिलिटी मुहैया होने पर ग्राहक एक ही बैंक अकाउंट पर तीन डेबिट कार्ड ले सकते हैं तथा इसके साथ ही एडऑन अकाउंट फैसिलिटी के अंतर्गत एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट लिंक करवाये जा सकेंगे. इस एडऑन कार्ड फैसिलिटी के अंतर्गत ग्राहक बैंक अकाउंट पर 1 डेबिट कार्ड के अलावा अपने परिवार के 2 अन्य सदस्यों के लिए एडऑन कार्ड ले सकता है जिसमे उसके माता-पिता, पति-पत्नी या बच्चों को ही शामिल किया गया है. इन तीनों कार्डों की मदद से उस अकाउंट से पैसे निकाले जा सकेंगे.
बैंक द्वारा फ्रॉड जैसी स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए डेबिट कार्ड से तीन बैंक अकाउंट लिंक कराने की सुविधा को सीमित करने के लिए, कार्ड जारी किए जाने के समय ही एक कार्ड पर तीन बैंक अकाउंट्स लिंक करने की सीमा रखी गयी है. जिसमें एक मुख्य अकाउंट होगा व दो अन्य अकाउंट होंगे. हालांकि, यह सुविधा पीएनबी के एटीएम पर ही उपलब्ध होगी. जबकि ग्राहक द्वारा किसी दूसरे बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर मेन अकाउंट से ही ट्रांजेक्शन होगी. वैसे तो बैंक अकाउंट्स पीएनबी के किसी भी ब्रांच के हो सकते हैं लेकिन तीनों अकाउंट एक ही व्यक्ति के नाम पर होने चाहिए. तभी इस सुविधा का लाभ कस्टमर को मिल सकेगा. इसलिए पीएनबी की यह योजना लोगों के लिए काफी संतोषजनक साबित हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!