पंचकूला | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हो रही हरियाणा मंत्रिमंडल (हरियाणा कैबिनेट) की बैठक खत्म हो गयी है जिसमें डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रीगण व उच्च अधिकारी मौजूद थे. बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. जिसमें उन्होंने बताया कि बैठक में कई एजेंडों पर विचार विमर्श हुआ है जबकि कई मुद्दों पर सहमति बनी है जिनमें बारे में निचे बताया गया है.
- अलग से स्टेट वाटर अथॉरिटी को मंजूरी दी गई है जो स्वयं अपने फैसले लेगी. चूँकि इससे पहले सेंट्रल वाटर अथॉरिटी के द्वारा लिए गए निर्णय ही मान्य होते थे. 8 राज्यों में पहले से यह अथॉरिटी विद्यमान है.
- सीटीयू की बसों में अब पंचकूला में चलने पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा,जिससे वो यहां मुफ्त सन्चालन कर सकेंगी.
- हरियाणा बिजली वितरण निगम की रिपोर्ट पेश की गई है. उदय के समय कुछ कंडीशन लगाई गई थीं, इनमें कुछ जरूरी बदलाव करके कमी की गई है. 8,670 करोड़ की बचत पिछले 5 सालों में गयी है.
- 4525 गांवों में म्हारा गावं जगमग गावं के तहत 24 घंटे बिजली देने का ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है.
- डीएचबीवीएन ने राज्य सरकार से 700 करोड़ का लोन लिया है . वहीं दूसरी तरफ एक अन्य 55 करोड़ रुपये के लोन की गारंटी रोहतक के मेगा फ़ूड पार्क के लिए दी है.
- वहीं शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव करते हुए अविवाहित व विधवा शिक्षकों को प्राथमिकता देने का फ़ैसला लिया गया है.
- अब हाउसिंग फ़ॉर आल के नाम से हाउसिंग विभाग का नाम बदला गया है, जो हाउसिंग विभाग से सम्बंधित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा.
- एमएसएमई(MSME) को और अधिक मजबूत करने के लिए इसके काम को 3 चरणों मे बांटा गया है.
- बरोदा हल्के के जनता कॉलेज बुटाना को विश्विद्यालय का दर्जा दिए जाने के फैसले को आचार सहिंता के चलते डिले किया गया है.
- वहीं विधानसभा सत्र को दोबारा चलाने का फैसला स्पीकर से बातचीत करने के बाद लिया जाएगा जिसके बाद 3 या 10 नवम्बर के बाद सत्र की कार्रवाई दोबारा से शुरू की जा सकती है.