देश में एम्बुलेंस को रास्ता देने हेतु एक तो वैसे ही बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. दूसरी तरफ अगर तंग गलियों से इसे गुजरना पड़े तो कई दफा मरीज को इलाज मिलने से पहले ही जान से हाथ धोना पड़ जाता है. इसलिए एक ऐसे आपातकालीन वाहन की देश को सख्त जरूरत थी जो संकरी गलियों को आसानी से क्रॉस कर सके. अतः इसी तर्ज पर एक वाहन का इजाद हो गया है जिसकी अन्वेषक राजकोट की अतुल ऑटो कम्पनी है.
सोमवार को अतुल ऑटो ने अपना पहला थ्री व्हीलर एम्बुलेंस गुजरात के राजकोट सिविल अस्पताल को डोनेट किया. कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इसका निर्माण कोरोना संक्रमण में एम्बुलेंस की अधिक कमी को देखते हुए राजकोट जिला प्रशासन के अधिकारियों के कहने पर किया. कम्पनी के जनरल मैनेजर योगेश रंजन ने बताया कि यह विशेष रूप से निवास क्षेत्रों में सुविधा पहुंचाने हेतु डिजाइन किया गया है जहां गलियाँ काफी तंग होती हैं.
उन्होंने बताया कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कम्पनी अभी 250 ऐसी एम्बुलेंस की मैनुफैक्चरिंग का प्लान कर रही है जिनका कमर्शियल उपयोग जरूरत के मुताबिक किया जाएगा. डीजल से चलने वाली यह एम्बुलेंस किफायती होने के साथ पूर्णतः सक्षम भी है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख ₹ होगी. 6 फ़ीट लम्बी इस एम्बुलेंस में ऑक्सिजन सिलिंडर, स्ट्रेचर की भी सुविधा मुहैया करवाई गई है. साथ ही मरीज, मेडिकल अटेन्डेंट व फैमिली मेंबर के बैठने की भी उपयुक्त जगह है. इसलिए यह मेडिकल लाइन में काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है.जिससे भविष्य में इस प्रकार के ईजाद को नई दिशा मिलेगी व साथ ही समय व धन की बचत होने के साथ तकनीकी उन्नति को भी विस्तार मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!