DN कॉलेज में दूसरी फिजिकल कॉउंसलिंग आज, 2 नवंबर तक फीस जमा कर ले पाएंगे दाखिला

हिसार। दयानन्द कॉलेज (DN) में दूसरी फिजिकल काउंसिलिंग 1 नवंबर को यानी आज होने जा रही है. कॉउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से से दोपहर 1 बजे के बीच कॉलेज परिसर में उपस्थित होना होगा. कॉलेज द्वारा दूसरी फिजिकल काउंसलिंग के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. जिन विद्यार्थियों के अंक जारी की गई लिस्ट से ज्यादा होंगे सिर्फ और सिर्फ वही विद्यार्थी इस फिजिकल काउंसलिंग में हिस्सा ले पाएंगे.

DN COLLAGE HISAR

तय न्यूनतम अंक वाले विद्यार्थियों का ही होगा चयन
कॉलेज प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया है कि दूसरी फिजिकल काउंसिलिंग के विद्यार्थियों की कट-ऑफ निर्धारित की गई है. ऐसे में केवल वही विद्यार्थी दाखिले के लिए कॉलेज में पहुंचे, जिनके अंक निर्धारित कट ऑफ से ज्यादा हों. जारी की गई लिस्ट को विद्यार्थी दयानंद कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

इन कोर्सों में विभिन्न श्रेणियों के विद्यार्थियों को चाहिये इतने न्यूनतम अंक
उन्होंने बताया कि BA में सामान्य श्रेणी में 50 प्रतिशत, SC और BC-A श्रेणी में 75 प्रतिशत, BC-B श्रेणी में 60 प्रतिशत और इससे अधिक अंकों वाले विद्यार्थी ही फिजिकल काउंसिलिंग के लिए आएं. BSC नॉन मेडिकल में सामान्य श्रेणी के 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले और आरक्षित श्रेणी के 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों वाले विद्यार्थी ही चुने जाएंगे. वहीं BSC  इलेक्ट्रोनिक्स, BCA, BA इंग्लिश ऑनर्स, BAMC में सभी श्रेणियों के फिजिकल काउंसिलिंग ओपन रहेगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

BSC मेडिकल एवं बायोटेक के लिए जनरल कैटेगरी के 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वाले और आरक्षित श्रेणियों के 60 प्रतिशत और इससे अधिक अंक वाले आएं. BA में DSC श्रेणी के लिए ओपन काउंसिलिंग रहेगी. बीकॉम एडिड में सामान्य श्रेणी में 80 प्रतिशत, SC श्रेणी में 65 प्रतिशत और दिव्यांग श्रेणी के 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा. बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में सामान्य श्रेणी के 70 SC के 65, दिव्यांग श्रेणी के 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों वाले विद्यार्थी कॉलेज पहुंचें.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

दाखिले की अंतिम तिथि

जिन विद्यार्थियों का चुनाव एक नवंबर को दूसरी फिजिकल काउंसिलिंग के तहत होगा, उन्हें 2 नवंबर को शाम 3 बजे तक फीस जमा करवानी होगी. इसके बाद वे विद्यार्थी फीस जमा करवा दाखिला नहीं ले पाएंगे. अतः विद्यार्थी यह मौका हाथ से न जाने दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit