हिसार | लुवास (Luvas) में VLDD और DVLT कोर्सों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. लुवास ने VLDD और DVLT कोर्सों में होने वाले एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब आवेदक 5 नंबर 2020 तक उक्त कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, वे अभ्यर्थी जो पहले आवेदन करने से वंचित रह गए थे, लुवास ने उनके लिए भी दूसरा मौका देने का फैसला किया है. अब ऐसे विद्यार्थी भी इन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जाने आवेदन करने की अंतिम तिथि
लुवास ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार वेटरनरी एंड लाइव स्टाक डेवलपमेंट डिप्लोमा (VLDD) और डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DVLT), दो कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक अभियार्थी 27 अक्टूबर 2020 से 5 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जाने दोनों कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया
लुवास ने स्पष्ट किया है कि VLDD में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही अभ्यार्थियों का दाखिला किया जाएगा. इन कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए अभियार्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है चाहे अभ्यर्थी बारहवीं कक्षा में किसी भी संकाय से सम्बंधित हो. दूसरी ओर DVLT कोर्स में एडमिशन नीट परीक्षा की तर्ज पर मैरिट के आधार पर किए जाएंगे.
लुवास के कुलपति डॉक्टर गुरदियाल सिंह और PRO डॉ० अशोक मलिक ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना काल की वजह से विद्यार्थियों को फिर से इन कोर्सों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है. इससे पहले वंचित रह गए विद्यार्थियों को भी बहुत लाभ होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!