हरियाणा के 14 जिलों में 120 सड़कों को मंजूरी, देखे लिस्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फेज 3 के फर्स्ट बैच को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाला हरियाणा राज्य देश का पहला राज्य बन गया है. इस बैच में 690 किमी लंबाई की ग्रामीण सड़क हरियाणा के हिस्से में आई थी. इस योजना पर 383.58 करोड़ों रुपयों की लागत आई है.

TREE ROAD 2

इसके अतिरिक्त
“प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना”  के अंतर्गत हरियाणा राज्य एक और ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए देश का पहला राज्य बन गया है जिसको फेज़ 2 का अप्रूवल सबसे पहले मिला है. 5 मार्च 2021 को यानी 2 दिन पहले ही हरियाणा को फेज 2 का अप्रूवल मिला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इन जिलों में बनेंगी इतनी सड़कें

इसमें 120 सड़कों के निर्माण को इजाजत मिल गई है. जिसमें 550 करोड रुपए की लागत आएगी. दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा के 14 जिलों के लिए मंजूर की गई इन सड़कों की लंबाई 1217 किलोमीटर है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास लोक निर्माण विभाग का कार्य प्रभार भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इन्होंने अपने हरियाणा निवास में प्रेस मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि जिन 14 जिलों में सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, उनमें पानीपत में 11, पलवल में 12, महेंद्रगढ़ में एक, कुरुक्षेत्र में 8, कैथल में 7, जींद में तीन, हिसार में 14, फतेहाबाद में 14, फरीदाबाद में 2, भिवानी में 17, अंबाला में 9, सोनीपत में 11, सिरसा में 7, रोहतक में 4 सड़के शामिल है. दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना” में पिछली बार 11 जिलों के लिए 670 किमी लंबाई की सड़कें मंजूर की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit