दुष्यंत चौटाला: 28 से 40 घंटों में होगा किसान आंदोलन का निर्णायक फैसला

नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जोरों शोरों से जारी है. किसान इन नए कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह मामला पूरी तरह से सुलझ जाएगा. उन्होंने कहा है कि आने वाले 24 से 40 घंटों में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मध्य अगले दौर की चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

FotoJet 3

दुष्यंत चौटाला ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

किसान आंदोलन के बीच उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की.

अगली मीटिंग में हल निकलने की जताई संभावना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हुई भेंट के पश्चात जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने उम्मीद जताते हुए यह आश्वासन दिया कि अगले 24 से 40 घंटों में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मध्य अगले दौर की चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इस व्यापक कृषि आंदोलन को समाप्त करने के लिए पॉजिटिव है और निश्चय ही अगली मीटिंग से इस समस्या का हल निकल जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

दुष्यंत चौटाला ने किसानों को दिया आश्वासन

दुष्यंत चौटाला ने कहा, “किसानों के अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए मैं उनका प्रतिनिधि हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है. मैंने केंद्रीय मंत्रियों से इस संबंध में विचार विमर्श किया है और मुझे पूरी आशा है कि जल्द ही आपसी सहमति के पश्चात रास्ता निकल आएगा और इस आंदोलन की समाप्ति हो जाएगी”. साथ ही उन्होंने कहा, “मैं जब तक राज्य सरकार का हिस्सा हूं, सरकार की ओर से प्रत्येक किसान की फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सुनिश्चित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit