नई दिल्ली । जैसा कि सभी जानते हैं कि एयर इंडिया वर्तमान में घाटे में चल रही है. ऐसी स्थिति में भी एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजन की टिकटों में 50% की छूट देने की घोषणा की है. एयर इंडिया के अनुसार 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को यह डिस्काउंट दिया जाएगा.
बुधवार को एविएशन मिनिस्ट्री ने इस स्कीम के बारे में जानकारी दी. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जैसे यात्री को जिस दिन यात्रा करनी होगी उससे कम से कम 7 दिन पहले यात्री को टिकट बुकिंग करना अनिवार्य है.बता दें कि यह स्कीम डोमिस्टिक फ्लाइट के लिए है. चेक-इन के दौरान कोई वैध आईडी ना दिखाने पर बेसिक किराया वसूल लिया जाएगा और बाद में रिफंड भी नहीं किया जाएगा.
स्कीम का लाभ लेने हेतु हैं कुछ शर्तें
इस स्कीम का लाभ लेने वाले व्यक्ति को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:-
- यात्रा करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- यात्री के पास कोई वैध फोटो आईडी कार्ड होना चाहिए जिसमें उसकी जन्म तारीख लिखी हो.
- भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा हेतु यह स्कीम वैध होगी.
- इकोनॉमी कैबिन में बुकिंग कैटेगरी के मूल किराए का 50% देना होगा
- टिकट जारी करने की तारीख से एक साल तक यह ऑफर लागू होगा.
पहले भी एयर इंडिया की ओर से ऐसी ही स्कीम चलाई जा रही थी. परंतु अब सरकार ने भी इसके लिए इजाजत दे दी है.
सरकार एयर इंडिया को बेचने की तैयारी में
आपको बता दें कि एयर इंडिया वर्तमान में बहुत अधिक घाटे में चल रही है. एयर इंडिया पर लगभग 60 हज़ार करोड़ से भी अधिक का कर्ज चढ़ा हुआ है. इसलिए भारत सरकार इसे बेचना चाहती है. कुछ दिनों पहले इसके लिए बोलियां भी लगाई गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!