हिसार कम नही हो रहा ऑटो का किराया, अभी भी वसूला जा रहा मनचाहा किराया

हिसार I हिसार से जन साधारण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार में भाईचारा ऑटो यूनियन ने निर्णय लिया था कि हिसार में दूरी के हिसाब से ऑटो रिक्शा का किराया लिया जाएगा. कम दूरी वाले क्षेत्रों का किराया 20 रु की बजाए 10 रु होगा. परन्तु अधिकतर ऑटो रिक्शा चालकों ने यूनियन के इस निर्णय को मानने से साफ मना कर दिया है. अभी भी ऑटो रिक्शा चालक सवारियों से बढ़ा हुआ किराया ही ले रहे हैं. अब तो किराया कम होने की कोई उम्मीद भी नही है. क्योंकि इस मामले को लेकर सम्बन्धित अधिकारी भी कुछ गम्भीर नही है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

AUTO
इन स्थानों पर हुई जनता से लूट
हिसार में कई क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा चालकों ने जनता से बढ़ा हुआ किराया की वसूला. IG कार्यालय के पास पुलिस का पूरा बन्दोबस्त रहता है. इसी क्षेत्र में ऑटो वालो ने लोगो से मनचाहा किराया लिया है. दो युवक, दीपक और प्रवीण ने बताया कि वे हाँसी से हिसार लघु सचिवालय में जॉब पर आए हैं. सबसे पहले बस अड्डे से फव्वारा चौक तक उनसे ऑटो वाले ने 20-20 रु लिए. फिर फव्वारा चौक से लघु सचिवालय तक भी ऑटो रिक्शा चालक ने 20-20 रु वसूले.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

हरेंद्र नाम के एक व्यक्ति से लघु सचिवालय तक का 20 रु किराया लिया गया. वही दूसरी तरफ तारा चंद नाम का ऑटो रिक्शा चालक वहाँ सवारियां लेकर पहुंचा. उसने सभी सवारियों से 10-10 रु किराया लिया. इसका मतलब अधिकतर ऑटो रिक्शा चालक मनचाहा बढ़ा हुआ किराया ही वसूल कर रहे हैं. प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे खड़ा है.

ऑटो चालकों-सवारियों के बीच हो रही बहस
लोग किराये को लेकर ऑटो चालकों से बहस भी कर रहे हैं. अर्बन एस्टेट क्षेत्र में एक वृद्ध महिला ऑटो चालक से बहस पर उतर आई. महिला ने कहा कि वह किराया सिर्फ 10 रु ही देगी. ऑटो चालक ने कहा कि मैं यूनियन का निर्णय नही मानता. आपको 20 रु किराया ही देना होगा. फिर महिला ने कहा कि दिखाओ DC ने कहाँ कहा है कि ऑटो का किराया 20 रु है. ये बहस काफी समय तक चलती रही. लेकिन ऑटो वाला नही माना. आखिर कार महिला को 20 रु देने पड़े और वह प्रशासन को कोसते हुए चली गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit