Baba Ka Dhaba: सोशल मीडिया के माध्यम से बुजुर्ग दम्पति को जिंदगी में फिर से आयी रौनक

नई दिल्ली | इन दिनों सोशल मीडिया के द्वारा बहुत से लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन आये हैं, यदि इसका सही उपयोग किया जाए तो यह कुछ लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. ऐसे ही एक बुजुर्ग दम्पति के लिए भी यह वरदान साबित हुआ है जिससे उनकी जिंदगी फिर से खुशहाल हो गई. दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग दम्पत्ति का वीडियो वायरल हुआ जिसमे वे मालवीय नगर में स्थित अपने ढाबे जिसे “बाबा का ढाबा” नाम से भी जाना जाता है, उसकी ठप्प पड़ी स्थिति के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

 

Baba Ka Dhaba

इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्श ने बुजुर्ग दम्पति के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, क्योंकि कोरोना संक्रमण से लॉकडाउन के दौरान उनके ढाबे का काम बंद हो गया जिससे उनका जीवनयापन मुश्किल हो गया था. ऐसे में उनके परिवार में शामिल बेटे व बेटी भी उनकी मदद नही कर रहे थे. बल्कि वो ढाबे पर अपनी पत्नी बादामी देवी के साथ सुबह से रात 9 बजे तक खुद ही सारा काम करते हैं परन्तु कोरोना में अब उनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी अत्यंत दूलर्भ हो गया जिसके चलते बुजुर्ग की आँखे नम थी.

लोगों की मदद से 2 लाख रुपये पहुंचे खाते में

वीडियो वायरल होने के बाद बुजुर्ग कपल की हालत देखकर लोगों को भावनात्मक रूप से उनको लेकर लगाव महसूस हुआ. जिसके चलते कई लोगों ने डोनेशन दिया. जिससे उनके खाते में 2 लाख रुपये पहुंच गए हैं, अतः अब उसी शख्श ने बुजुर्ग दम्पति के साथ एक और वीडियो शेयर की है जिसमे बुजुर्ग दम्पत्ति और पैसे न भेजने की बात कह रहे हैं और लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस पैसे से उनका काम चल जाएगा क्योंकि अब ढाबे पर काम शुरू हो गया है. इससे पहले वे रोते हुए कह रहे थे कि अब उनके ढाबे पर कोई नहीं आता. परन्तु अब स्थितियों के सामान्य होने से उनका काम धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है. अब उन्होंने उनके जैसे और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit