Buddha Purnima 2021 Images, Quotes, Message: इन संदेशों से दें बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Happy Buddha Purnima 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos | धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक वैशाख पूर्णिमा के दिन ही महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. यही कारण है कि इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. साल 2021 में ये पूर्णिमा 26 मई को मनाई जाएगी. ये पूर्णिमा इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक महात्‍मा बुद्ध श्री हरि विष्‍णु का नौवां अवतार हैं.

buddha
Buddha Statue and sunset background

माना जाता है कि इस पूर्णिमा पर दान-दक्षिणा का विशेष महत्व है. ऐसा भी कहा जाता है कि इसी तिथि पर गौतम बुध का महानिर्वाण भी हुआ था. न केवल भारत में, बल्कि कई अन्य देशों में भी ये पर्व मनाया जाता है. कई लोग इस दिन पितरों का तर्पण और पिंड दान करते हैं. माना जाता है कि इस पूर्णिमा पर पिंड दान करने से पितरों की कृपा बनी रहती है. बुद्ध पूर्णिमा पर अपनों को शुभकामनाएं व बधाई देने के लिए लोग इन संदेशों को शेयर कर सकते हैं –

1. अवसर आया है शांति का,

आया है प्यार का त्यौहार,

जिसने दी हमें शांत और प्यार,

ऐसे भगवान का आज है त्यौहार।

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Happy Buddha Purnima Quotes in Hindi 2021

2. बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,

सबके दिल में शांति का वास है।

तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,

सबके लिए इतनी खास है। !!!

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

Buddha Purnima

Happy Buddha Purnima Message in Hindi 2021

3. प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,

सुख समृद्धि आपके दर पर हो

जो आप चाहे वो जरूर पाए,

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Happy Buddha Purnima Images 2021

4. हर दिन आपके जीवन में ले आए

सुख, शांति और समाधा

श्रद्धा और अहिंसा के दूत को

आज तहे दिल से प्रणाम।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit