Kisan Aandolan: मुख्यमंत्री खट्टर बोले 1-2 दिन में निकल सकता है बातचीत का रास्ता

नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों को मनाने में भारत सरकार विफल होती हुई नजर आ रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भी आज 24वें दिन भी किसानों का आंदोलन (Kisan Aandolan) जारी है. इसी दौरान शनिवार को शाम के वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट की. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे आशा है कि अगले दो-तीन दिनों में किसानों के साथ फिर से बातचीत होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Haryana CM Press Conference

बातचीत से ही निकल सकता है समाधान

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “किसान आंदोलन का समाधान शीघ्र से शीघ्र और बातचीत के माध्यम से ही निकाला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट कर सकते हैं. दूसरी ओर, दिल्ली में ठंड और सर्द हवाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद आंदोलनकारी किसान हरियाणा बॉर्डर और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में एनडीए सरकार खतरे में

राजस्थान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के केवल एकमात्र सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) चीफ ने गठबंधन को तोड़ने के संकेत दिए हैं. शनिवार को आरएलपी चीफ और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद की तीन अलग-अलग समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि 26 दिसंबर को इस बात का निर्णय हो जाएगा कि एनडीए के साथ गठबंधन बना रहेगा या नहीं .

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दो लाख किसान करेंगे दिल्ली कूच

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार इस किसान आंदोलन को समाप्त करना चाहती है. इसलिए 26 दिसंबर को हमारी पार्टी ने दो लाख किसानों और युवाओं के साथ दिल्ली की ओर कूच करने का निर्णय लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit