समिति ने सौंपी रिपोर्ट, जल्द बढ़ाई जाएगी लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु

नई दिल्ली । भारत में जल्द ही लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए जो समिति गठित की गई थी उसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में लड़कियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु को बढ़ाने की सिफारिश की गई है.

SADHI

लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु को बढ़ाने की सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची

बता दें कि इस समिति ने अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पास भेज दी है. एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय न्यूनतम आयु को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार इस बारे में विचार कर रही है, कि महिलाओं की शादी के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया था कि इसके लिए अलग से एक समिति का गठन किया गया है. जब भी समिति इसकी रिपोर्ट जमा करेगी, इस पर सरकार द्वारा फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा अहम फैसला लिया जाएगा

वर्तमान में महिलाओं के विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. बता दें कि पिछले साल जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्य कार्यबल का गठन किया गया था. इस कार्यबल को अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई से पहले जमा करवानी थी. सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार इस पर अहम फैसला ले सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit