हिसार | हरियाणा-पंजाब में किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है. किसानों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को बढ़ाने के लिए पूरे हरियाणा में टोल को फ्री करने की घोषणा की थी. किसानों ने अपने इस ऐलान को पूरा करते हुए टोल को बंद करना आरंभ कर दिया है.
किसानों ने हिसार के सभी टोल किए निशुल्क
हरियाणा के हिसार जिले के चारों तरफ के टोल फ्री कर दिए गए हैं. हिसार के मय्यड़ टोल, बाड़ो पट्टी टोल, लांधडी टोल को बंद कर दिया गया है. राजस्थान के बिल्कुल नजदीक लगते चौधरीवास टोल को भी बंद कर दिया गया है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं थी. इससे पता चल रहा है कि किसान “किसान आंदोलन” में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. पूरे हरियाणा के 90 प्रतिशत से ज्यादा टोल बंद कर दिए गए हैं, मतलब फ्री कर दिए गए हैं. सभी टोल से सभी गाड़ियां फ्री में गुजर रही हैं. हिसार के सभी टोल फ्री कर दिए गए हैं.
आगे आंदोलन होगा और तेज
किसान आंदोलन से हरियाणा-पंजाब का माहौल गरमा गया है. एक के बाद एक सरकार-किसानों की मीटिंग हो रही है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. किसान इन तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!