हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

गुरुग्राम । हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया का कल देर रात गुरुग्राम में निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के चलते वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में दाखिल थे. वह राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसलिए राज्य में 1 दिन का शोक घोषित किया गया है.

jagatnath pahadiya news
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर ट्वीट किया, “राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन की खबर बेहद दुखद है, श्री पहाड़िया ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के रूप में लंबे समय तक देश की सेवा की. श्री पहाड़िया देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे. श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोरोना की वजह से चले गए. उनके निधन से मुझे बहुत आघात पहुंचा है. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.”

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार 20 मई को दोपहर 12:00 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा. श्री पहाड़िया के सम्मान में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा तथा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई को अवकाश घोषित कर दिया गया है. श्री पहाड़िया की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit