अलर्ट: हरियाणा में अगले चार घंटो में इन जगहों पर होगीं तेज बारिश

हिसार । हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच रविवार 3 जनवरी से 5 जनवरी तक हरियाणा में ओलावृष्टि, अंधड़ और बारिश की संभावना है. हालांकि शुक्रवार को देर रात से ही मौसम में काफी बदलाव आ गया है. हरियाणा के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से कहीं अधिक ठिठुरन बढ़ गई. शनिवार को पूरे दिन भर बादल छाए रहे. रविवार को मौसम में बदलाव आया और शीतलहर से कुछ राहत मिली, परंतु वातावरण में ठिठुरन और गलन बढ़ गई है.

Barish Image

ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

हिसार में शनिवार को न्यूनतम टेंपरेचर 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में शुक्रवार को न्यूनतम टेंपरेचर -1.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. दिन का टेंपरेचर नारनौल में सबसे अधिक 20 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा में अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसके साथ ही हरियाणा के क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ भी हो सकती है. कई स्थानों पर 4 जनवरी को तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटो में मेवात,गुरुग्राम,पलवल,फरीदाबाद, दिल्ली अनसीआर व् हरियाणा के कुछ अन्य हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.

2-3 दिन तक बारिश की सम्भावना

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके अतिरिक्त राजस्थान के नजदीक एक चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बन गया है. बंगाल की खाड़ी से भी उत्तर दिशा की ओर नमी वाली हवाएं बह रही हैं. जिसकी वजह से 2 से 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

येलो अलर्ट हुआ जारी

सभी मौसमी सिस्टम 5 जनवरी से कमजोर पड़ने लगेंगे. उसके पश्चात दोबारा से बर्फीली हवाओं का चलना आरंभ होगा और मौसम साफ हो जाएगा. लगभग 4 से 5 दिन तक बहुत ही ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं. मौसमी सिस्टम के कारण पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी होगी. इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ेगा. 6 जनवरी से येलो अलर्ट जारी हुआ है जो घने कोहरे का संकेत है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आने वाले 3 दिनों तक होगा यह तापमान

अगले 3 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवर्ती प्रवाह के कारण बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. 4 जनवरी को ओले भी गिर सकते हैं. अगले 3 दिनों तक अधिकतम टेंपरेचर 17 से 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपरेचर 9 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit