बड़ी राहत: बस स्टैंड स्थित दुकानों का पूरा किराया हुआ माफ, जानिए क्यों

चंडीगढ़ । देश में वर्ष 2020 के मध्य में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने आरंभ कर दिए थे. हरियाणा में भी कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में मिलने लगे थे. इसलिए 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन में हरियाणा रोडवेज की सभी बसों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो चुका था. जिसकी वजह से किसी भी यात्री ने बस स्टैंड की तरफ रुख नहीं किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

Webp.net compress image 6

बस स्टैंड स्थित दुकानों की नहीं हुई कमाई

बस स्टैंड पर लोगों के ना आने जाने से बस स्टैंड पर स्थित दुकानों का व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप हो गया. दुकान के मालिकों ने बताया कि इस दौरान सामानों की कोई बिक्री नहीं हुई. इसलिए उनकी कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अब वह दुकानों का किराया देने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

बस स्टैंड स्थित दुकानों का किराया हुआ माफ

हरियाणा सरकार ने बस स्टैंड स्थित दुकान मालिकों की याचना पर विचार करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने बस स्टैंड स्थित दुकानों का 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक की अवधि का पूरा किराया माफ करने का निर्णय लिया है. अब दुकान मालिकों को इस अवधि तक का कोई किराया नहीं देना होगा. इससे दुकान मालिकों को बहुत अधिक आर्थिक सुविधा मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit