पांच महीने में 8,400 रुपये टूटा सोना, चांदी में आ गई 14,400 रुपये की गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

नई दिल्ली । इस सप्ताह सोने की कीमतों मे गिरावट दर्ज की गई है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन  शुक्रवार सोने की  कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 519 रूपये की भारी गिरावट के साथ 48,702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.

GOLD SONA

सोने की कीमतों मे दर्ज की गई भारी गिरावट 

इसके अलावा 5 अप्रैल 2021 के सोने की वायदा कीमत इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 514 रूपये की गिरावट के साथ 48,714 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. इस हफ्ते के शुक्रवार को 5 मार्च 2021 वायदा की चांदी का भाव एमसीएक्स पर 1919 रुपए की भारी गिरावट के साथ 64,764 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी का भाव इस हफ्ते के पहले कारोबारी सोमवार 11 जनवरी को एमसीएक्स पर ₹63603 प्रति किलोग्राम पर खुला था. पिछले सत्र में यह ₹64231 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में इस हफ्ते ₹533 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में भारी गिरावट

दूसरी ओर सोने का भाव पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी अधिक गिर चुका है. 5 फरवरी 2021 वायदा के सोने के भाव में पिछला उच्च स्तर 7 अगस्त 2020 को देखने को मिला था. वही इस सत्र में फरवरी 2021 वायदा का सोना ₹57100 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पिछले उच्च स्तर की तुलना में इस सत्र में ₹8,398 रुपए टूट चुके हैं. सोने की तरह ही चांदी की कीमतें भी अपने पिछले स्तर की तुलना में काफी नीचे आ गई है. चांदी का पिछला उच्चतर 10 अगस्त 2020 को देखने को मिला था. इस सत्र में मार्च 2021 वायदा की चांदी की कीमत 79,147 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. चांदी की कीमत पिछले 5 महीनों में 14,383 रूपये टूट गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit