चंडीगढ़ । सोने के दामों (Gold Price) में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. शादी के सीजन में उम्मीद थी कि सोने के दामों में (Gold Price in Haryana) बढ़ोतरी होगी, लेकिन सोना खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है कि दाम बढने की बजाय कम हो रहें हैं. पिछले साल अगस्त महीने में सोने के दामों की बात की जाए तो यह 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के शिखर तक पहुंच गया था, लेकिन इस साल की शुरुआत से ही सोने के दामों में लगातार कटौती नजर आई है.
इस साल सोने के दामों में (Today Gold Rate) 11,000 रुपए से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है. 31 दिसंबर को सोना 50,202 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 67,383 रुपए प्रति किलो था. लेकिन बीते शुक्रवार सोना 44,937 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 66,815 रुपए प्रति किलो ग्राम पर रहा है.
इस कारोबारी सप्ताह की बात करें तो सोना चांदी की कीमतों में मामूली फेरबदल देखने को मिला. लाकडाउन के बाद अब लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को नहीं खरीद रहे हैं. सोने की जगह निवेशकों ने शेयर बाजार की तरफ रुख किया है. जिसकी वजह से सोने के दामों में और कटौती नजर आ सकती है. कहा जा रहा है कि घरेलू सराफा बाजार में सोने के दाम गिरकर 40,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकतें हैं.
आपको बता दें कि वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्ताव में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है, लेकिन अब एक अक्टूबर से सोने और चांदी पर 7.5 फीसदी इम्पोर्टेंट ड्यूटी चुकानी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!