यदि आपक भी खाता SBI बैंक में है तो खुश हो जाइये क्योकि यह खुशखबरी आप लोगो के लिए ही है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अब इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अपने ग्राहकों को कई खास तरह की सुविधाएं कराएंगे. जिसमे अकाउंट बैलेंस चेक करने से लेकर फंड ट्रांसफर करने तक कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
आज हम आपको उन 8 सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो SBI नेट बैंकिंग द्वारा दी जाएँगी और इसका इस्तेमाल आप घर बैठे कर सकते हैं जैसे ग्राहकों को फंड ट्रांसफर करना, ए टी एम कार्ड के लिए अप्लाई करना , चेक बुक के लिए अप्लाई करना, इनेबल – डिसएबल यू पी आई पिन , ऑनलाइन पे – टैक्स , बैंक स्टेटमेंट चेक करना , बिल पेमेंट करना , अकाउंट खोलना और मैनेज करना आदि.
ये 8 काम अब आप नेट बैंकिंग के द्वारा घर बैठे आसानी से कर सकते हैं लेकिन SBI के अनुसार नेट बैंकिंग करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग का आई डी और पासवर्ड होना जरुरी है. इसके साथ ही एस बी आई द्वारा इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने की जानकारी भी दी गयी है जो इस प्रकार है :
सबसे पहले SBI बैंक की वेबसाइट पर विजिट करें . होम पेज ओपन करें .होम पेज ओपन होने पर पर्सनल बैंकिंग में जाकर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें जिसमे नया पेज खुलेगा इसमें आपसे बैंक डिटेल्स मांगी जाएँगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर , सी आई एफ नंबर , ब्रांच कोड , कंट्री कोड तथा बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी.
इसके बाद फैसिलिटी रिक्वायर्ड सेक्शन में जाकर तीन तरह के ट्रांजेक्शन ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके कैप्चा डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसे देने के बाद आपको अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड तय करने होंगे. इस सफल प्रक्रिया के बाद आप एस बी आई के नेट बैंकिंग प्लेटफार्म पर रजिस्टर ही जायेंगे और फिर आप एस बी आई नेट बैंकिंग में लॉग इन करके किसी भी समय इसका उपयोग कर सकते हैं |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!