टेक डेस्क । चाइनीज ऐप PUBG पर बैन लगने के बाद भारत में इस ऐप के देसी वर्जन को बनाने का काम दुरुस्ती से चल रहा है और यह इसी का नतीज़ा हैं कि अब देसी पबजी यानी FAU- G ऐप को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, परन्तु इस ऐप के लॉन्च होने से पहले ही Google Play Store पर FAUG और FAU -G नाम से बहुत अधिक नकली गेम ऐप आ गए थे और अब उसे गूगल ने हटा दिया है.
ऐसे में यह खबर FAU -G ऐप डिवेलपर के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. हालांकि अभी भी हम केवल इसके लिए इंतजार है ही कर सकते हैं जब तक इसकी लॉन्चिंग नहीं हो जाती है.
गूगल ने बरती अपनी सख्ती
दरअसल, कई नक़ली गेम डिवेलपर ने नक़ली फौजी गेम ऐप्स को प्ले स्टोर पर डाल डाल दिया था, अपितु यूजर्स इसे असली समझ कर डाउनलोड कर रहे थे और इसका प्रयोग भी कर रहे थे. हालांकि, इसके बाद उन्हें इसकी वजह से फोन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था व इसे जुड़ीं बहुत सी शिकायतें भी दर्ज कराई गईं और अंत में इन सभी दर्ज़ मामलों पर कार्यवाही करते हुए अब गूगल ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इन सारे फेक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. ऐसे में अगर अब आप FAUG या फ़िर FAU-G नाम से कोई ऐप सर्च करते हैं तो आपको इस नाम से कोई ऐप नहीं दिखाई देगा.
आखिरी स्टेज पर चल रहा, लॉन्च का काम
भारत में पबजी का एक अनोखा विकल्प बनाने की कोशिश अब भी जारी है जहा एक तरफ़ FAU- G गेम ऐप डिवेलपर कंपनी Studio n Core ने बीते अक्टूबर में फौजी ऐप को लेकर एक टीजर जारी किया था, जिसके बाद से अब तक यूजर्स की प्रतिक्रिया, उत्साह देखने लायक है. पिछ्ले कई दिनों से इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कराया गया था. पहले ऐसा माना जा रहा था कि फौजी ऐप को नवंबर माह तक भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा, किन्तु ऐसा हो नहीं सका और अब इस गेम की लॉन्चिंग का काम आखिरी चरण में पहुंच चुका है.
जानें, कैसा होगा फ़ौजी ऐप का फॉर्मेट
मुख्य रूप से हम आपको जानकारी दे दें कि फौजी गेम के टीजर में भारत स्थित गलवान घाटी की डमी दिखाई गई थी. इसमें देश के 8 फाइटिंग ग्रुप्स सीमा की रक्षा करते दिखते है. यूजर्स को पबजी को आधार मान कर इस गेम में FAU -G कमांडोज की स्पेशल यूनिट से ख़ुद को जुड़ना होता है और उसके पश्चात् इसमें हर स्टेज पर उनकी टक्कर उनके दुश्मनों से होती हैं.
ऐसे में यूजर्स इन स्पेशल कमांडोज की भूमिका में अपनी रक्षा करने के साथ ही साथ दूसरे दुश्मनों को भी मार गिराते हैं. पबजी बैन होने के बाद से ही इस तरह की डिफरेंट गेम की भारी डिमांड थी. यही कारण है कि अक्षय कुमार ने इस गेम की झलक लोगों को दिखाई और फिर ऐप डिवेलपर ने पबजी का देसी अवतार लोगों के सामने पेश करने का यह बड़ा कदम उठाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!