अंबाला । लॉकडाउन के समय में सड़कों पर पैदल न चलने वाले यात्रियों और कमर्शियल वाहनों के टैक्स में परिवहन विभाग ने बड़ी राहत प्रदान की है. अंबाला के 4672 वाहन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा. हरियाणा सरकार ने कमर्शियल वाहन के स्वामियों की परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया है. व्यवसायिक वाहन के स्वामियों ने तर्क दिया था कि कोरोना काल में लगाए गए लोकडाउन में जब कमर्शियल वाहन सड़कों पर चलाएं ही नहीं गए तो इनका टैक्स देने का क्या मतलब है.
विभागीय नियमों में भी गाड़ी संचालन पर टैक्स देने का हवाला दिया गया. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में बिना कमाई के टैक्स देना बहुत कठिन है. वाहन के स्वामियों ने लॉकडाउन के समय की पेनल्टी राशि और टैक्स को माफ करने की याचना की थी. परिवहन विभाग की लिस्ट के अनुसार बस,ओला उबर, टैक्सी, विक्रम, ऑटो और मालवाहक वाहन कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में आते हैं.
रोडवेज बसों को भी होगा लाभ
अंबाला डिपो की रोडवेज बसों द्वारा यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ने के लिए परिवहन विभाग में यात्री कर जमा करवाया जाता है. अब सरकार के इस फैसले के बाद अंबाला रोडवेज को भी बड़ी राहत मिली है.
ट्रांसपोर्टर को भी मिली बड़ी राहत
ट्रांसपोर्टर को भी परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद बड़ी राहत प्राप्त हुई है. ट्रांसपोर्टर अपने कमर्शियल वाहनों के ना चलने और टैक्स भरने की बात से बहुत परेशान थे. अब हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को सुनकर उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है. सभी ट्रांसपोर्टर ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने लोकडाउन के समय में सभी वाहन स्वामियों की समस्याओं को समझा है और टैक्स में राहत देकर उनकी समस्याओं को काफी हद तक कम कर दिया है.
ट्रैवल एजेंसी संचालकों में दौड़ी खुशी की लहर
ट्रैवल एजेंसी चलाने वालों की संख्या भी अंबाला जिले में कम नहीं है. लगभग 300 ट्रैवल एजेंसी छावनी से लेकर शहर में है. इन एजेंसियों में टेंपो ट्रेवल से लेकर लग्जरी गाड़ियां व अन्य सवारी गाड़ियां किराए पर चलाई जाती हैं. छावनी के एक ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले वीरू जी ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा टैक्स में छूट देकर लॉकडाउन के घावों पर मरहम लगाया गया है. अंबाला शहर के ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले विवेक सिंह जी कहते हैं कि सरकार ने टैक्स में छूट देकर बड़ी राहत प्रदान की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!