चंडीगढ़ । अंतरराष्ट्रीय शूटर विश्वजीत श्योराण की एचसीएस पद पर नियुक्ति को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सही ठहराया है. गुरुवार को उन्होंने विधानसभा में कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्ति देते हुए ज्वाइनिंग कराईं गई है. अगर नियुक्ति को लेकर किसी को कोई दिक्कत है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं. मनोहर लाल ने शून्यकाल में कांग्रेस विधायक किरन चौधरी की तरह से उठाएं गए मुद्दे का जबाव दिया.
मनोहर लाल ने कहा कि एक व्यक्ति नौकरी लगता है तो उस पर विवाद हो जाता है. संबंधित विभाग के फैसला न कर पाने पर वह हाईकोर्ट जातें हैं. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं. हाईकोर्ट ने ज्वाइनिंग कराने का फैसला दिया, तभी विश्वजीत को ज्वाइनिंग दी.
किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार के हाईकोर्ट में केस हारने के बाद आपने सुप्रीम कोर्ट जाने की स्वीकृति दे दी थी,उस पर महाधिवक्ता ने भी हामी भरी. बाद में सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय वापस , क्या गठबंधन के दबाव में लिया गया है. मुख्यमंत्री का वह बड़ा सम्मान करती है, इसलिए वह जबाब दे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!