चंडीगढ़ | 15 जुलाई 2020 को हरियाणा में ऑनलाइन विवाह पंजीकरण के लिए राजस्व विभाग के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई कि आवेदकों (दूल्हा, दुल्हन,गवाहों) को एक से ज्यादा बार व्यक्तिगत तौर पर मौजूद होना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है.
साथ ही, विवाह के लिए डाटा में किसी भी तरह की हेरफेर नही होनी चाहिये. इसलिए बैठक में यह फैसला लिया गया था कि हरियाणा में ऑनलाइन विवाह पंजीकरण की शुरुआत की जायेगी. इसमे विवाह के आवेदन के लिए आवश्यक डाटा आवेदक ख़ुद भरेगा.
पोर्टल का शुभारम्भ
आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में डिजिटल माध्यम से ‘हरियाणा विवाह पंजीकरण‘ पोर्टल का शुभारम्भ किया है. अब आवेदक ऑनलाइन ही अपना रेजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर आकर कर सकते हैं. यह आवेदकों के लिए बहुत ही सुविधाजनक है. आवेदन करने व पोर्टल से जुडी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!