रेवाड़ी | हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत कम आय वाले परिवारों के उत्थान की दिशा में तेजी से क़दम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. परिवार पहचान पत्र की मदद से पूरे हरियाणा राज्य में 25 हजार रुपए सालाना आय वाले 337513 परिवारों की पहचान हुई है.
इन परिवारों की वैरिफिकेशन का जिम्मा बूथ लेवल कमेटियों को सौंपा गया है. कमेटियों की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इन परिवारों की आय बढ़ाने के लिए अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार की मासिक आय 8 से 10 हजार रुपए प्रति महीना करने की तैयारी है. हरियाणा में 25 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले सबसे कम परिवार पंचकूला (4913) तथा सबसे ज्यादा फरीदाबाद (52224) जिले से सामने आएं हैं.
हरियाणा सरकार की मंशा है कि इन परिवारों की वैरिफिकेशन के बाद सभी परिवारों की मासिक आय 8 से 10 हजार रुपए सुनिश्चित की जाए. सरकार ने इस संबंध में प्रत्येक बूथ पर पांच लोगों की एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी इंचार्ज का जिम्मा सरकारी अधिकारी को सौंपा जाएगा. पांच सदस्यीय कमेटी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर, वॉलिंटियर, विधार्थी व उसी बूथ का निवासी सोशल वर्कर शामिल होगा.
इंचार्ज सहित कमेटी का हरेक सदस्य चिह्नित किए गए परिवारों की अलग-अलग वैरिफिकेशन कर डाटा सरकार को देगा. कमेटी इंचार्ज के अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर व सोशल वर्कर की रजामंदी के बाद ही परिवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना का पात्र माना जाएगा. सालाना 25 हजार से कम आय वाले प्रदेश के सवा तीन लाख चिह्नित परिवारों में से रेवाड़ी जिले से 10 हजार से अधिक परिवार है.
हरियाणा में न्यूनतम मजदूरी 410 रुपए प्रति दिन की निर्धारित है. फिर भी कोई परिवार यदि 100 रुपए हर रोज कमाता है तो उसकी सालाना आय 36 हजार रुपए बनती है. इस हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में 25 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों का होना भले ही एक सपने जैसा लगता हों , परंतु प्रदेश में ऐसे परिवारों की संख्या सवा तीन लाख से अधिक है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार ने बैंक बैलेंस को आय मानते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए परिवारों का चयन किया है.
जिला वाइज गरीब परिवार सूची
- अंबाला- 15001
- भिवानी- 13613
- चरखी दादरी- 5444
- फरीदाबाद- 52224
- फतेहाबाद- 6502
- गुरुग्राम- 21592
- हिसार- 15862
- झज्जर- 9559
- जींद- 14202
- कैथल- 13667
- कुरुक्षेत्र- 9080
- करनाल- 14824
- महेन्द्रगढ़- 10434
- नूंह (मेवात)- 22846
- पलवल- 17429
- पंचकूला- 4933
- पानीपत- 17805
- रेवाड़ी- 10917
- रोहतक- 14395
- सिरसा- 9630
- सोनीपत- 26818
- यमुनानगर- 10736