हिसार । अब हरियाणा बिजली निगम ने सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए KYC को अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है. अब इस नियम के अनुसार जो भी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली कनेक्शन को आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लिंक नहीं करवाएंगे, उन्हें सरकारी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. जो उपभोक्ता KYC अपडेट कराएंगे, केवल उन्हें ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा. जून 2020 में ही बिजली बिलों में सब्सिडी देने का सर्कुलर जारी हुआ था.
इसे इस महीने में लागू किया गया है. KYC अपडेट करने के लिए निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने हेतु वेबसाइट का ऑप्शन दिया गया है. वेबसाइट के माध्यम से बिजली उपभोक्ता अपने घर बैठे ही KYC को अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे समझें सब्सिडी को
यदि किसी बिजली उपभोक्ता के घरेलू कनेक्शन पर लगे मीटर पर 2 महीने में 500 यूनिट बिजली खर्च होती है तो इसका बिल 2775 रुपये बनता है. जो बिजली उपभोक्ता KYC को अपडेट करवा लेगा उसे 438 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. अर्थात उसे केवल 2337 रुपये का बिजली बिल ही जमा करवाना होगा. यूनिटों के कम-ज्यादा होने पर लाभ राशि भी कम-ज्यादा हो सकती है.
इन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा सब्सिडी का लाभ
501 से 800 या इससे अधिक यूनिट पर प्रति यूनिट रेट 7.10 रु० है. इस कैटेगरी में सब्सिडी नहीं दी जाती. खेतों के बिजली कनेक्शन पर प्रति यूनिट केवल 1.22 रु० लिए जाते हैं. मतलब 5.88 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलती है. KYC अपडेट ना करवाने पर उन्हें भी यह सब्सिडी नहीं मिलेगी.
जो बिजली उपभोक्ता एवरेज बिल जमा करवाते हैं उन्हें सब्सिडी का कोई लाभ नहीं मिलेगा. जो उपभोक्ता बिल में कम यूनिटी दर्ज करवाते हैं, उन्हें बहुत घाटा होता है. क्योंकि जब सही यूनिट दर्ज कर ली जाती है तो स्लैब सिस्टम की अपेक्षा महंगी वाली यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल दिया जाता है.
SE ने बिजली उपभोक्ताओं से KYC अपडेट कराने की अपील की
सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वह KYC में जल्द से जल्द आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं. ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपभोक्ताओं को दी जा सके. सरकार द्वारा खेतों व घरेलू बिजली कनेक्शन पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती हैं. यदि किसी बिजली उपभोक्ता को KYC अपडेट करने में कोई परेशानी आती है तो वह संबंधित क्षेत्र के बिजली कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बिना KYC अपडेट करें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. -राजेंद्र ससभ्रवाल, SE ऑपरेशन, बिजली निगम.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!