Warren Buffett Tips: अमीर बनना है तो वारेन बफेट द्वारा दिए इन 2 मंत्रों को अभी कर लें याद, हो जाएंगे मालामाल

लाइफस्टाइल | वारेन बफेट (Warren Buffett) यह वो नाम जिसके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं हर कोई इनके जैसा बनना चहाता है. वारेन अपनी संपत्ति के लिए तो जाने जाते है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा वह अपने दान के लिए मशहूर हैं. वारेन तो इस बात की भी घोषणा कर चुके हैं कि मौत के बाद उनकी सारी संपत्ति दान कर दी जाए. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने दुनिया भर के युवाओं को अमीर बनने का मंत्र दिया है.

Warren Buffett

क्या है पहला मंत्र

वारेन बफेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अमीर बनने का एक आसान सा मंत्र बताया है. उन्होंने लिखा है कि, ”अगर आप अपनी वैल्यू दुनिया में बढ़ाना चाहते हैं तो दो चीजों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है. सबसे पहले तो आप स्पष्ट तरीके से लिखना और बोलना सीखें. अगर आप ठीक तरह से लिखना और बोलना सीख लेंगे तो यकीन मानिए आप अपनी वैल्यू को कम से कम 50 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं. अपनी वैल्यू को 50 फीसदी तक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने संवाद के कौशल को बेहतर बनाएं. आपके पास ज्ञान है, लेकिन आप उसे लोगों तक बेहतर तरीके से नहीं पहुंचा पाएं तो उसकी कोई वैल्यू नहीं रह जाती है.’

दूसरा मंत्र

इस वीडियो को लिंक्डइन पर कनाडा की एक स्टार्टअप कंपनी वॉयसफ्लो के को-फाउंडर माकइल हूड ने शेयर किया है. वीडियो में बफेट दूसरा मंत्र बताते हुए कहते हैं कि, ‘कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना बहुत जरूरी है. इसमें लिखने और बोलने की कला शामिल है. अगर आप सही से संवाद नहीं कर सकते हैं तो यह ठीक वैसा ही साबित होता है, जैसे आप अंधेरे में किसी लड़की को आंख से इशारा कर रहे हों. इसका कोई फायदा नहीं होता है. आपके पास पूरी दुनिया का ज्ञान है, लेकिन इसे आपने लोगों तक नहीं पहुंचाया तो सब बेकार है.’

कितनी संपत्ति के मालिक हैं वारेन

वारेन बफेट शेयर बाजार के बादशाह हैं. उन्होंने शेयर मार्केट से अरबों रुपये कमाए हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका 7वें नंबर पर है. उनकी टोटल नेटवर्थ फिलहाल 99.8 बिलियन डॉलर है. 91 साल के वारेन बफेट चैरिटी भी करते हैं. दुनिया के टॉप दानी अऱबपतियों में से एक वारेन चैरिटी के लिए ही हर साल सालाना पावर लंच का आयोजन करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit