चंडीगढ़ । 5 मई को हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है. 5 मई को डीजल की कीमत 81.20 प्रति लीटर हो गई है और पेट्रोल की कीमत 88.16 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसके साथ ही राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 80.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
यह भी पढ़े - हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ
जाने अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
अब आप भी अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दामों को अपने मोबाइल से आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन से एक एसएमएस करना होगा. इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आपको अपने मोबाइल फोन से RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर भेजना होगा.
फिर आपको मैसेज के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमतों की जानकारी भेज दी जाएगी. ध्यान दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है और यह कोड आपको आइओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!