IRCTC की नई वेबसाइट आज होगी लॉन्च, सेकेंड्स में बुक होगा टिकट, मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई दिल्ली | IRCTC की वेबसाइट की सहायता से रोजाना लाखों लोग टिकट बुक करते हैं, ऐसे में बहुत बार ऐसा देखा गया है कि ई-टिकटिंग (e-ticketing) की वेबसाइट हैंग हो जाती है और इस वजह से यह बहुत ही धीरे चलती है या फिर बिल्कुल ही बंद हो जाती है. ऐसे में यही मुख्य वजह है कि कई दफा कोशिश करने के बाद भी टिकट बुक होते होते रह जाती है ,किंतु अब भारतीय रेल (Indian Railways) IRCTC ने अपनी ई -टिकटिंग की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप दोनों को ही अपग्रेड करने का निर्णय लिया है.

Railway Station

वहीं आज रेलवे मंत्री पीयूष गोयल जी (Railway Minister Piyush Goyal) इस नई वेबसाइट को आज लॉन्च करने वाले हैं. ऐसे में हम आप को विशेष रूप से बता दें कि नई वेबसाइट में टिकट बुकिंग के लिए पहले से भी अधिक नए व टिकट बुकिंग फ्रेंडली फीचर्स देखने को मिल सकते हैं और अब ट्रेन के लिए टिकट बुक करना बहुत ही आसान हो सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जानें वेबसाइट के अपग्रेड होने से कैसे हो सकता है आसानी से टिकट बुक

  •  रेल मंत्रालय की ओर से अपनी बात रखते हुए कहा गया है कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों के अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के बदले अब ज्यादा तेजी और बिना किसी परेशानी का सामना किए टिकट बुक कर सकेंगे.
  • भारतीय रेल ने बताया है कि हम अपनी ई -टिकटिंग वेबसाइट में यूजर पर्सनलाइजेशन और फैसिलिटी को पहले से भी अधिक सक्रिय बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
  • IRCTC की ओर से लॉन्च की जा रही नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए पहले से भी ज्यादा बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते है, ऐसे में टिकट बुकिंग बहुत ही आसान हो जाएगी.
  • टिकट बुकिंग के साथ ही साथ खाना यात्रा को पूर्ण रूप से सफ़ल बनाने के लिए खाना बुकिंग के लिए अलग से फीचर दिया गया है, जिसकी सहायता से आप अपनी पसंद का खाना भी आसानी से बुक कर सकते हैं.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि अब ज्यादा लोड पड़ने पर भी इस वेबसाइट के हैंग होने की समस्या नहीं होगी.
  • अब नई लॉन्च की गई वेबसाइट में पहले के मुकाबले होंगे अधिक ऐड (विज्ञापन) देखने को मिल सकते हैं, ऐसा केवल इसलिए क्योंकि आशा है कि इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने की तर्ज से लाभ भी हो सकता हैं.
  • जानकर आश्चर्य होगा कि इस नई वेबसाइट्स से प्रति मिनट 10000 से अधिक लोग एक समय पर टिकट बुक कर सकते हैं और इससे पहले हर मिनट केवल 7500 टिकट ही बुक हो पाते थे.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

IRCTC में शुरू हुई नई सुविधा ‘Book now pay later’

IRCTC की ओर से एक नया और एडवांस्ड पोस्ट पेड पेमेंट ऑप्शन भी शुरू कर दिया गया है. इस नई सुविधा के द्वारा IRCTC की वेबसाइट से पहले टिकट बुक करवा सकते हैं और फ़िर e-payments की सहायता से कुल 15 दिन के भीतर भुगतान कर सकते हैं या फिर 24 घंटे के भीतर जब पेमेंट का ऑप्शन दिया जाता है तो उसकी सहायता से पेमेंट क्लियर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ऑनलाइन माध्यम से ही रिजर्वेशन की सुविधा का प्रदान करती

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit