Kisan Aandolan: किसानो ने किया जिओ का बहिष्कार, जिओ कंपनी को मोटा नुकसान

नई दिल्ली । कृषि कानून (Kisan Aandolan) के विरोध में उतरे किसानों कि माँगें सरकार द्वारा अनसुनी करने पर अब किसान भी अडानी और अम्बानी का खुलकर विरोध कर रहे हैं . इसके लिए किसान अब रिलायंस जिओ के सिम का बहिष्कार कर रहे हैं. किसान अब अपने नंबर्स को दूसरी कंपनियों में पोर्ट करवा रहे हैं और दूसरी कम्पनियाँ इसका पूरा लाभ उठा रही हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Jio Sim

इसके साथ ही केएमपी – के जीपी चौक पर चल रहे धरना स्थल पर विभिन्न मोबाइल कंपनियों ने स्टाल लगा लिए हैं. और साथ ही जिओ के नंबर को निशुल्क पोर्ट करने के साथ साथ उन्हें आकर्षक ऑफर भी दे रहीं हैं . इसके अलावा स्थानीय लोग भी अपने नंबर को पोर्ट करवा रहे हैं दूसरी कंपनियों में पोर्ट करवा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

धरना स्थल पर लगे मोबाइल कंपनियों के स्टाल से पता लगा है कि सिर्फ रविवार के दिन ही 100 से 150 लोगों ने अपने नंबर जिओ से दूसरी कंपनी में पोर्ट कराये. इसके अलावा धरना स्थल पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं बुंदेलखंड से आकर किसान धरने पर बैठे हैं. किसान आंदोलन धीरे – धीरे बढ़ता ही जा रहा है इसमें अब सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं , कर्मचारी संगठन और स्थानीय किसान भी इसमें शामिल हो रहे हैं और आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit