ग्रामीण हरियाणा में पुरुषों से की गई नई अपील, बंद करे हुक्का व ताश

चंडीगढ़ । हरियाणा के ग्रामीण इलाके में कोविड -19 के प्रसार को रोकने में स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए धूम्रपान, हुक्का और प्लेइंग कार्ड बड़ी बाधा बनकर उभरे हैं. राज्य के ग्रामीण इलाकों में पुरुषों के दो पसंदीदा शौक कोविड के सामने आते ही एक बड़े खतरे में बदल गए हैं. मेडिकोज और पैरामेडिकोज गांवों में पुरुषों से अपील करते रहे हैं कि वे ताश न खेलें या हुक्का न पिएं. अब, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने भी उनके गांवों के मैन कॉर्नर, “चौपाल” में इन सभाओं को रोकने के लिए पुरुषों से अपील की है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

hukka

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सप्ताह सबसे पहले की थी अपील

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि “हुक्का हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, ठीक है जब स्थिति सामान्य होती है, लेकिन इस समय यह कोरोना का एक सुपर-स्प्रेडर है”. कार्ड के मामले में भी ऐसा ही है. लोगों का एक समूह एक साथ बैठता है और अगर एक भी पॉजिटिव है, तो बाकी लोग भी वायरस का शिकार हो जाते हैं.”

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

Cogress विधायक और राज्य विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ग्रामीणों से हुक्का से बचने और समूहों में ताश ना खेलने की अपील की. उन्होंने कहा, “असली हरियाणा गांव में रहता है. हम अपने लोगों को पीड़ित कैसे देख सकते हैं? इसलिए, हम उनसे अपील करते हैं कि वे हुक्का पीना छोड़ दें और समूहों में काम ना करें.”

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

“लोगों की खातिर, हमने यह अभियान शुरू किया है (लोगों से हुक्का न पीने या सार्वजनिक रूप से ताश न खेलने के लिए कहने के लिए), उन्हें पहले समूहों में बैठना बंद कर देना चाहिए.” -भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit