हिसार | हिसार नगर निगम में एक अधिकारी द्वारा सक्षम महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. हिसार के मेयर गौतम सरदाना इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं जांच कर रहे हैं. मेयर गौतम सरदाना, सफाई कार्यों की सब कमेटी के चेयरमैन से लेकर नगर निगम कमिश्नर व पार्षद तक मामले की जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं. नगर निगम कमिश्नर और मेयर गौतम सरदाना ने पूरे स्टाफ से सवाल जवाब किए हैं. मेयर गौतम सरदाना ने कड़े शब्दों में कहा है कि किसी भी महिला का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अपने पिता के साथ शिकायत करने नगर निगम पहुंची पीड़ित महिला
सक्षम के तहत नगर निगम में रोजगार कार्यालय से समय-समय पर कर्मचारी भेजे जाते हैं. नगर निगम में एक युवती सक्षम के तहत लगी थी. उस युवती का हाजिरी लगाने के नाम पर यौन उत्पीड़न किया गया. अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार की शिकायत करने के लिए पीड़ित महिला अपने पिता के साथ गुरुवार को नगर निगम में अधिकारियों के पास पहुंची. इस मामले को लेकर निगम कार्यालय और रोजगार कार्यालय में सक्षम के संबंध में मीटिंग भी हुई.
दोषी के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
अब यह मामला सार्वजनिक हो गया हैं. जन प्रतिनिधि से लेकर हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने इस मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन से जवाब मांगा है. मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि सक्षम के बारे में यह मामला उनके संज्ञान में आया है. क्या सत्य है, इसके बारे में सभी जानकारियां नगर निगम कमिश्नर से ली जाएंगी और जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!