सावधान: मोबाइल फोन चार्जिंग करते समय रखें इन बातों का विषेश ध्यान

टेक डेस्क । स्मार्टफोन को चार्ज (Smartphone Charging) करते समय अकसर देखा गया है कि ज्यादातर लोग उसी के साथ सो जाते है या फिर कई लोग सोते समय ही अपने मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाते हैं. ऐसे में रात भर चार्जिंग पर लगे रहने से मोबाइल फोन के फटने का डर लगा रहता है.

ओवर चार्जिंग (Over Charging) यानी जितनी फोन के लिए चार्ज होने की कैपिसिटी तय की गई है उससे भी अधिक चार्ज होने पर हमेशा ही मोबाईल फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यही मुख्य वजह है कि बैटरी की लाइफ को तो अचानक से कम हो ही जाती है और इसी के साथ साथ ही मोबाईल फोन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Mobiles

रात भर चार्जिंग पर लगे रहने से सताता है मोबाईल फोन के फटने का डर

आज के युग में हर कोई पूरा दिन अपने फ़ोन मे व्यस्थ रहता है और इसलिए जब खुद को विश्राम देना होता है तभी लोग सोते समय ही अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं. और रात भर चार्जिंग (Overnight Charging) पर लगे रहने से मोबाइल फोन के फटने का डर बना रहता है.

ऐसे में मोबाईल फोन के विशेषज्ञों ने विषेश रूप से सांझा किए टिप्स मे विषेश रूप से कहा है कि ओवर चार्जिंग हमेशा ही फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इससे मोबाईल फोन की बैटरी लाइफ भी कम होती ही है. साथ ही साथ यही मुख्य वजह है कि फोन पर भी इस चीज़ का बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

फोन के प्रोटेक्टिव कवर के साथ भूलकर भी न करें चार्ज, जानें वजह

मोबाईल फोन को किसी भी बहारी डैमेज से बचाने के लिए हम लोग हमेशा प्रोटेक्टिव कवर ( Protective Mobile Phone Cover) लगाकर रखते हैं. किंतु एक्सपर्ट्स ने जब संवादाताओं से बातचीत की तो उनका मानना था कि फोन को कभी भी प्रोटेक्टिव कवर के साथ चार्ज नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि चार्जिंग के समय पर बैटरी हीट ( Battery heat) होने की संभावना होती है और अगर उस स्थिति में प्रोटेक्टिव कवर लगा रहता है तो बैटरी के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

पावर बैंक से मोबाइल चार्ज करते वक्त रखें ध्यान

मोबाईल फोन के विषय में अधिक जानकारी रखने वाले विशेषज्ञ का मानना है कि कभी भी और किसी भी कारणवश मोबाइल फोन को पावर बैंक से ( Power Bank) से चार्ज करते समय प्रोटेक्टिव कवर ( Protective Mobile Phone Cover) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल, सबसे मुख्य वजह यही पाई गई है कि ऐसे इस्तेमाल करने से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों पर ही बुरा असर पड़ता है और फोन की बैटरी की फोन को चार्ज करने क्षमता जल्दी से समाप्त हो जाती है यानी अगर सरल शब्दो में कहा जाए तो इससे मोबाईल फोन की बैटरी लाइफ ( Battery life) पर गहरा असर पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit