ATM फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें ख़ास ध्यान 

कैथल । पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ATM कक्ष से नकदी निकालते समय ATM कोड की किसी भी व्यक्ति को जानकारी न होनें दें. एटीएम मशीन पर कोड लगाते समय दूसरे हाथ द्वारा अपने हाथ के ऊपर आड करके सुरक्षा कवच बनाए ताकी कोई व्यक्ति कोड का अंदाजा न लगा सके. किसी भी अपरिचित व अंजान व्यक्ति की कोई मदद न लेकर जागरुकता का परिचय देते हुए समुचित सावधानी बरतें. 

ATM Machine

उन्होंने आगे कहा कि ATM से पैसे निकालते समय उपभोक्ता ध्यान दें कि एटीएम मशीन पर कोई अतिरिक्त उपकरण या डिवाइस नहीं लगा हो. अति आवश्यक होने पर किसी अंजान व्यक्ति से मदद न लेकर एटीएम पर तैनात बैंक कर्मचारी की ही सहायता लें. प्रयास करें की ATM से पैसे निकालते समय एटीएम कक्ष में आप अकेले मौजूद हों. 

एटीएम फ्राड से बचने के लिए उपभोक्ता अपने मोबाईल फोन पर आए ओटीपी नंबर को किसी के साथ सांझा ना करें. SP ने उन सभी डेबिट, क्रेडिट व एटीएम कार्ड धारकों व नेट बैंकिंग करने वाले ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा कि वे अपना कार्ड किसी के हाथ में न दें, साथ ही खरीददारी के वक्त खुद के सामने ही कार्ड स्वाइप करें. पिन खुद गुप्त तरीके से डाले, एसएमएस अलर्ट हमेशा चालू रखें, ट्रांजेक्शन लिमिट कम रखे, ट्रांजेक्शन गड़बड़ी पर बैंक को शिकायत दें, हर तीन महीनें में स्टेटमेंट चेक करें, कार्ड के जरिए पेमेंट सिर्फ एचटीटीपीएस वेबसाइट पर ही करें, साइबर कैफे पर कार्ड का प्रयोग करने से बचे इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी चालू रखें. 

डिवाइस को ATM मशीन के कीपैड पर मेट की तरह लगाया जाता है और बटन के किनारे कैमरा लगाया जाता है जहां पिन कोड और कार्ड स्वाइप किया जाता है. जैसे ही कार्डधारक कार्ड स्वाइप करता है और पिन कोड डालता है, तो सारी जानकारी उस डिवाइस में चली जाती है. इसलिए जिस एटीएम में हमेशा गार्ड होते हैं, वहां से पैसे निकाल लें. और दूसरों को अपने एटीएम का उपयोग करने की अनुमति न दें. 

बता दें ATM मशीन पर कोड लगाते समय दूसरे हाथ द्वारा अपने हाथ के ऊपर आड करके सुरक्षा कवच बनाए ताकी कोई व्यक्ति कोड का अंदाजा न लगा सके. किसी भी अपरिचित व अंजान व्यक्ति की कोई मदद न लेकर जागरुकता का परिचय देते हुए समुचित सावधानी बरतें. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit