बिना पूछे दिखाई विज्ञापन में तस्वीर, किसान ने ठोका BJP पर केस

चंडीगढ़ । पंजाब के एक फिल्मी कलाकार हार्प फार्मर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है और यह दावा किया है कि उन्हें एक फोटो में खुशहाल किसान के रूप में दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि यह फोटो उनसे पूछे बिना छापी गई है. उन्होंने कहा कि मैं इन नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में हूं और मैंने ऐसी कोई फोटो नहीं खिंचवाई है.

KISAN

हार्प फार्मर ने लिया लीगल एक्शन

अब इस मामले में फिल्मी कलाकार हार्प फार्मर ने बड़ा कानूनी कदम उठाया है. उन्होंने पंजाब BJP, BJP कार्यालय चंडीगढ़ के प्रधान और इंचार्जों को, दिल्ली BJP को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर वकील हाकम सिंह के जरिए एक लीगल नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

BJP माफी मांगे -हार्प फार्मर

भेजे गए लीगल नोटिस में हार्प फार्मर ने BJP से इस फोटो को तुरंत डिलीट करने और साथ ही 7 दिनों के अंदर-अंदर सोशल मीडिया पर माफी मांगने के लिए कहा है. ऐसा ना करने पर उन्होंने मानहानि और क्रिमिनल का केस दर्ज करवाने की बात कही है. हार्प फार्मर के द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस में लिखा है कि हार्प फार्मर की तस्वीर को नए कृषि बिलों के फेवर में प्रयोग किया गया है, जबकि मैं स्वयं इन कृषि कानूनों के विरोध में हूं और आरंभ से ही इन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन कर रहा हूं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

तुरंत एक्शन ले BJP -हार्प फार्मर

पंजाब के फिल्मी कलाकार हार्प फार्मर ने BJP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP की इस हरकत की वजह से आज मैं किसानों के बीच एक मजाक बन गया हूं और मेरी छवि बहुत ही खराब हो गई है. मेरे द्वारा भेजे गए इस लीगल नोटिस को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल एक्शन लिया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit