फरीदाबाद । एक हफ्ते से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. धीरे-धीरे ठण्ड बढ़ रही है बाजारों में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश का तापमान अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री दर्ज किया गया.
इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि पक्षिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने कि वजह से दिल्ली एनसीआर एवं प्रदेश में तापमान नीचे गिर गया जिससे ठण्ड बाद गयी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों यानि मंगलवार तथा बुधवार को बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश होने की भी संभावना है. इन दोनों दिन न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री होने कि संभावना है .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!