सिरसा । लिंगानुपात में हरियाणा प्रदेश में सिरसा फिर एक बार प्रथम स्थान पर रहा. 1000 लड़कों पर 949 लड़कियों कि दर है ये. पहले भी सिरसा लिंगानुपात में आगे रहा है. बीते साल दिसंबर में जन्म लेने वाले लड़कों कि संख्या 10668 तथा 10120 लड़कियों ने जन्म लिया.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो का कहना है कि बेटियों को बचाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा, और एक दिन सिरसा लिंगानुपात में शीर्ष स्थान पर होगा. हरियाणा में सिरसा लिंगानुपात में पहले स्थान पर रहा जबकि पंचकूला एवं नूंह दूसरे स्थान पर और कुरुक्षेत्र तथा फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहे हैं. प्रदेश में कुल 5 लाख 37 हजार 996 बच्चों ने जन्म लिया.
जिनमे से 279869 लडक़ों और 858127 लड़कियों ने जन्म लिया. इसके अलावा लोगों कि सोच धीरे – धीरे बदल रही है. लिंग जांच करने वाले गिरोह के खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है. इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं. सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा की 2021 में भी सिरसा लिंगानुपात में आगे रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!