नई दिल्ली | कार चलाने की अपेक्षा दुपहिया वाहन पर बिना सुरक्षा कवच के संतुलन बनाना बहुत अधिक खतरनाक है. इसकी पुष्टि आंकड़ों द्वारा भी की जा सकती है. भारत देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2019 में भारत देश में 6 दोपहिया सवारों की मृत्यु प्रति घंटे हुई है. इसके साथ ही सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु में 37% हिस्सेदारी दोपहिया सवारों की है. इसलिए फ्रांस के इंजीनियर मोसेस शाहरीवार ने दोपहिया चालकों की सुरक्षा के लिए एयर बैग जींस बनाई है. जिससे दोपहिया चालकों के मन में उम्मीद की किरण जगी है.
बनाई एयर बैग वाली जींस
उन्होंने एक ऐसी सुपर स्ट्रांग जींस तैयार की है जो एयरबैग (Airbags Jeans) से युक्त है. दो पहिया वाहन चालक इस जींस को पहनकर वाहन चलाते हैं. यदि कोई दुर्घटना होती है और वाहन चालक वाहन से गिरता है तो एयर बैग कंप्रेस्ड एयर से भर जाएंगे. इससे वाहन से नीचे गिरने पर शरीर को बहुत ही कम झटका लगता है. एयरबैग को इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि इन्हें दोबारा से प्रयोग में लाया जा सके. इनमें दोबारा से गैस भर कर इस्तेमाल किया जा सके. इसके लिए कई क्रैश टेस्ट किए जा रहे हैं. 2022 तक इस एयर बैग जींस के मार्केट में आने की उम्मीद है.
ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ने भी बनाया एयर बैग
मोसेस शाहरिवार के अनुसार ऐसा पहली बार हो रहा है कि शरीर के नीचे के हिस्से के लिए इस प्रकार का सुरक्षा उपकरण बनाया जा रहा है. इसके साथ ही शरीर के ऊपरी भाग के लिए भी जल्द ही एयरबैग जैकेट मार्केट में लाई जाएगी. एक और अन्य कंपनी ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ने भी इस प्रकार के एयर बैग तैयार किए हैं. जिस में लगे हुए हाईटेक सेंसर गिरने की स्थिति में अपने आप सक्रिय हो जाते हैं और एयरबैग को खोल देते हैं.
अत्यधिक तेज सेंसर वाले ब्रेक का किया निर्माण
एक अन्य फ्रेंच फॉर्म इनएन्डमोशन ने एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप और जीपीएस से ब्रेक बनाया है. स्मार्टफोन की तरह का कुछ बड़ा बॉक्स पीठ पर पहन लिया जाता है. इसका सेंसर इतना तेज होता है कि रियल टाइम में दो पहिया वाहन सवार की पोजीशन प्रति सेकंड हजार बार मापता है. यूके की लाफबॉरो यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर रिजल्ट फ्रैम्पटन के अनुसार कार के एयरबैग की तरह ही मोटरसाइकिल एयर बैग बाइक सवार को बचाते हैं. यह एक क्रांति के रूप में उभरकर सामने आएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!