तेज बारिश और आंधी ने ली पशुओं की जान, तो कहीं मासूम बच्ची ने खोया अपना हाथ

सोनीपत। रविवार को शाम के समय सोनीपत जिले के खरखौदा उपमंडल के गांव रोहणा में मौसम का कहर जमकर बरसा. तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण दूध की डेरी की दीवार और छत गिर गई. इस हादसे में 8 से 10 पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. छत के नीचे दबने से तीन से चार लोग बुरी तरह घायल हो गए और दो लोगों की मौत भी हो गई. ग्रामीणों के साथ मिलकर डेयरी के कर्मचारियों ने बचाव कार्य को आरंभ कर दिया.

केवल सोनीपत ही नहीं बल्कि हरियाणा के अलग-अलग जिलों से इसी प्रकार की दुर्घटनाओं की खबरें आ रही हैं. इसके अतिरिक्त खांडा गांव में भी आंधी में एक टिन की चद्दर उड़ गई और ईंट के भट्टे से टकरा गई. इस ईट के भट्टे पर एक छोटी बच्ची रह रही थी. टिन की चद्दर गिरने से बच्ची की बाजू कट गई. साथ ही खेतों में लगे कई बिजली के खंभे भी गिर गए जिसकी वजह से बिजली चली गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Barish Image

इन क्षेत्रों में कुदरत ने ढाया कहर

सोनीपत में रविवार को सुबह से ही हवाओं के साथ हल्की धूप भी खिली हुई थी. दोपहर के बाद अचानक हवाएं तेज हो गई और शाम के समय मौसम अचानक बदल गया. कई इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश आरंभ हो गई. गांव के इलाकों में तो बारिश के साथ ओले भी बरसे. गोहणा, राई और सोनीपत में तो सिर्फ बारिश ने कहर ढाया जबकि खरखौदा और गन्नौर क्षेत्र में बारिश व आंधी के साथ-साथ ओले भी पड़े. कृषि विभाग ने आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए जानकारी दी है कि गन्नौर और सोनीपत में 3-3 एमएम, गोहणा में 2 एमएम, खानपुर कलां में 2 एमएम, खरखौदा में 4 एमएम और राई में 1 एमएम वर्षा हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

मासूम ने खोया अपना हाथ

आंधी की वजह से खरखौदा उपमंडल के ही गांव खांडा में एक 5 साल की मासूम बच्ची सीता के साथ भी दर्दनाक हादसा हो गया. सीता के मां-बाप एक ईंट के भट्टे पर कार्य करते हैं. सीता भी शाम के वक्त ईट के भट्टे पर बैठी थी. तभी अचानक आंधी में एक टीन की चद्दर उड़ती हुई आई और ईट के भट्टे से टकरा गई. मासूम सीता इस टीन की चद्दर की चपेट में आ गई जिसकी वजह से उसकी दाईं बाजू कटकर अलग हो गई. साथ ही उसके पैर और चेहरे पर भी बहुत ही ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं. बच्ची को आनन-फानन में खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. वहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद सीता को तुरंत रोहतक PGI रेफर कर दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit