3000 रू० में होने वाली TB की जांच अब होगी फ्री, इन क्षेत्रो में टेस्टिंग वैन लगाएगी चक्कर

हिसार | 16 दिसंबर से 24 फरवरी तक TB के मरीजों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. TB के रोग की जांच में इस्तेमाल होने वाले सभी संबंधित उपकरणों से युक्त एक टेस्टिंग वैन 48 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी. आमतौर पर TB के रोग की जांच तीन हजार रुपए में होती है. लेकिन इस अभियान के तहत तीन हज़ार की TB रोग जांच निशुल्क होगी.

Doctor Photo

यह होगी पूर्ण प्रक्रिया

इन टेस्टों में मुख्य रूप से तीन टेस्ट होंगे. इनमें स्पुटम, चेस्ट x-ray और सीबी नॉट मशीन टेस्टिंग शामिल है. टेस्ट के कुछ घंटों के पश्चात ही टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी. यदि रोग की पुष्टि हो जाती है तो मरीज का इलाज तुरंत ही आरंभ हो जाएगा. जिस भी क्षेत्र में जांच का दिन निर्धारित होगा उससे एक दिन पहले वहां के लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. जांच के निर्धारित दिन पर वैन क्षेत्र का चक्कर लगाएगी और फिर वहां के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचेगी. इस स्वास्थ्य केंद्र में जांच की जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

TB के मरीजों को कोरोना का खतरा

यह अभियान दो कारणों से शुरू किया गया है. पहला कारण तो यही है कि TB के मरीजों की पहचान हो सके और उनका इलाज किया जा सके ताकि वह रोग मुक्त हो जाए. दूसरा बड़ा कारण है कि इस रोग से ग्रस्त मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण का भी अधिक खतरा है.

जिले में पाए गए TB के 5200 मरीज

आपको बता दें कि कोरोना और TB दोनों ही रोगों में वायरस फेफड़ों पर हमला करता है. इसलिए इन दोनों बीमारियों से बचने के लिए अपनी जांच अवश्य करवाएं. इस साल जिले में लगभग 5200 मरीज मिले हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही इस अभियान के तहत TB के मरीजों को प्रतिमाह 500 रुपए भी दिए जाते हैं, जिससे वह पौष्टिक आहार का सेवन कर सकें.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इन क्षेत्रों में इस तारीख को जाएगी मोबाइल वैन

दिनांक          क्षेत्र
16 दिसंबर – आर्य नगर
17 दिसंबर – बालसमंद
18 दिसंबर – सातरोड खास
21 दिसंबर – चौधरीवास
22 दिसंबर – रावलवास कलां
23 दिसंबर – आदमपुर
24 दिसंबर – सीसवाल
28 दिसंबर – जाखोद खेड़ा
29 दिसंबर – कालीरावण
30 दिसंबर – मोडाखेड़ा
31 दिसंबर – चूली बागड़ियान
1 जनवरी – सदलपुर
4 जनवरी – मंगाली
5 जनवरी – नलवा
6 जनवरी – कैमरी
7 जनवरी – तलवंडी रूक्का
8 जनवरी – लाडवा
11 जनवरी – सूर्य नगर
12 जनवरी – महावीर काॅलोनी
13 जनवरी – जेल-वन
14 जनवरी – जेल-टू
15 जनवरी – पटेल नगर
18 जनवरी – ऋषि नगर
19 जनवरी – आजाद नगर
20 जनवरी – नारनौंद
21 जनवरी – खांडाखेड़ी
22 जनवरी – गुराना
25 जनवरी – थुराना
27 जनवरी – मिर्चपुर
28 जनवरी- सिसाय
29 जनवरी – डाटा
1 फरवरी – भाटला
2 फरवरी – हांसी
4 फरवरी – सोरखी
5 फरवरी – पुट्‌ठी असमैण
8 फरवरी – पुट्‌ठी मंगलखां
9 फरवरी – मदनहेड़ी
10 फरवरी – बास
11 फरवरी – बरवाला
12 फरवरी – धान्सू
15 फरवरी – अग्रोहा
17 फरवरी – लांधड़ी
18 फरवरी – उकलाना
19 फरवरी – पाबड़ा
22 फरवरी – दौलतपुर
23 फरवरी – हसनगढ़
24 फरवरी – संदलाना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit