Kisan Aandolan: किसान आंदोलन थमेगा या जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट में होगी आज अहम सुनवाई

नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों का विरोध प्रदर्शन आंदोलन (Kisan Aandolan) 21वें दिन भी लगातार जारी है और किसान अपनी इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. इसी बीच किसानों के इस आंदोलन के कारण हो रही परेशानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर अहम सुनवाई होने जा रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

Kisan Andolan Farmer Protest

इन जस्टिस की अगुवाई में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन के विरोध में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ए एस बोपन्ना, चीफ जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

इन मुद्दों को लेकर दायर की गई थी याचिका

कानून के छात्र ऋषभ शर्मा ने दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटवाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि इस किसान आंदोलन के कारण सड़कें ब्लॉक हो रही हैं, मेडिकल सर्विसेज और एमरजैंसी सर्विसेज सभी बाधित हो रही है. प्रदर्शनकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित किए गए स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. एक और याचिका दायर की गई है. उसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट किसानों की मांग पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार को आदेश दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit