हरियाणा में 8 व 9 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना, 11 जनवरी से चल सकती है शीतलहर

चंडीगढ़ | हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड के बीच 8 व 9 जनवरी तक घनी धुंध छाई रहने की संभावना है. हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी को हरियाणा में बादल भी छा सकते हैं. मौसम विभाग द्वारा 11 जनवरी से 13 जनवरी तक हरियाणा के कई क्षेत्रों में शीत लहर के चलने की भी संभावना जताई जा रही है. रात्रि का टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

COLD SARDI

सामान्य से 932 फ़ीसदी अधिक हुई वर्षा

बुधवार को सुबह के समय में भी हरियाणा के काफी जिलों में भारी बारिश हुई. साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे. हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से 6 जनवरी के बीच प्रदेश में औसतन 20.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह आंकड़ा सामान्य से 932 फ़ीसदी ज्यादा है. इस समय अवधि में केवल 2 मिलीमीटर वर्षा ही सामान्य मानी जाती है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

10 सालों में चौथी बार इस मौसम में हुई वर्षा

पिछले 10 वर्षों में ऐसा चौथी बार हो रहा है जब जनवरी के महीने में जमकर वर्षा हुई है. 2013 में 21.1 मिलीमीटर, 2017 में 33.8 मिलीमीटर और अब 2020 में जनवरी में 23 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में सामान्य से कम ठंड रही है. इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश का होना है. रात्रि का टेंपरेचर बुधवार को नॉर्मल से 9 डिग्री ज्यादा रहा. नारनौल में रात्रि का टेंपरेचर 13.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सिरसा में दिन का टेंपरेचर 14.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इसका मतलब रात दिन के टेंपरेचर में केवल 1.7 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

मौसम में बदलाव की पहले ही हो चुकी थी पूर्व घोषणा

आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से हरियाणा में मौसम लगातार बदला है. कभी शीत लहर चली तो कभी धुंध छाई रही. हरियाणा मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 3 जनवरी से 5 जनवरी तक कहीं पर ओलावृष्टि तो कहीं पर वर्षा होने की पूर्व घोषणा कर दी थी. मौसम में 2 जनवरी की रात से ही बदलाव होना आरंभ हो गया था. यह बदलाव 5 जनवरी तक यूं ही चलता रहा. मौसम में 3 दिन लगातार हुए बदलाव के कारण कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर भारी वर्षा हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit