नई दिल्ली । टिकरी बॉर्डर पर बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई 25 वर्षीय युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म के केस में दबे हुए सारे तथ्य एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. पीड़िता के मोबाइल फोन को भी वीरवार को पुलिस को सौंप दिया गया. यह मोबाइल पीड़िता के पिता के एक जानकार ने पुलिस को लाकर दिया.
File Photo.
पीड़िता के मोबाइल फोन से बहुत से राज खुलकर सामने आए हैं, जो छेड़छाड़ से कहीं अधिक बहुत कुछ आपत्तिजनक होने का साक्ष्य बन रहे हैं. अब सबसे पहले इस मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया जाएगा. इस जांच में यह पता चलेगा कि पीड़ित युवती की आरोपितों से भेंट से लेकर उसके टिकरी तक जाने और मृत्यु तक का सारा डाटा उसके मोबाइल से डिलीट तो नहीं किया गया है.
पुलिस ने इस केस में 8 मई को एफ आई आर दर्ज की थी. 10 मई को पीड़िता के मोबाइल फोन को पुलिस को सौंपने की बात पीड़िता के पिता से कही गई थी. लेकिन पीड़िता के पिता बंगाल चले गए थे. इसी बीच जब पीड़िता के मोबाइल फोन के संबंध में प्रश्न खड़े हुए तो पीड़िता के पिता ने एक जानकार के हाथों मोबाइल फोन को पुलिस के पास पहुंचाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन में जो वीडियो, फोटो, चैट और अन्य चीजें हैं वह इस केस में पुलिस के लिए एक बड़ा सबूत बन सकती हैं. इससे यह बात भी एक तरह से सिद्ध हो जाती है कि युवती के साथ केवल छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि इससे भी कहीं अधिक बुरा हुआ है. 2 दिन पहले योगेंद्र यादव ने भी यही बात कही थी.
पुलिस की तरफ से FIR में छह व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं. कई दिनों से यह प्रश्न भी खड़ा हो रहा है कि पीड़िता के पिता ने तो केवल दो व्यक्तियों के विरुद्ध ही शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि पीड़ित युवती सभी छह आरोपियों के साथ आई थी. उसके साथ जो कुछ भी हुआ है उसमें किस व्यक्ति की क्या भूमिका रही है यह भी जांच का विषय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!