नई दिल्ली, Garlic Benefits | सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई प्रकार की बीमारियां भी हमें परेशान करना शुरू कर देती है. इस मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां तेजी से घेरती है. ऐसे में हमारे लिए जरूरी हो जाता है कि हम एक ऐसी डाइट लें जो हमारे शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ हमें फिट भी रखें. घर के किचन में मौजूद लहसुन इसमें आपकी काफी हेल्प कर सकता है.
लहसुन में एलिसिन के अलावा एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरिय एंटीऑक्सीडेंट, फॉस्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, कॉपर, राइबोफ्लेविन, थायमिन, नियासिन पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह अनेक प्रकार की बीमारियों से आपको बचाते है. सर्दियों के मौसम में कच्ची लहसुन खाना जरूरी क्यों होता है. आज इस खबर में हम आपको सर्दियों में लहसुन खाने के फायदे बताएंगे.
इम्यूनिटी बूस्ट करने में सहायक
सर्दी के मौसम में जितनी तेजी से बीमारियां बढ़ती है, वैसे-वैसे इम्यूनिटी भी कम होने लगती है. ऐसे में कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए आप कच्ची लहसुन की कलियों का सेवन कर सकते है. कोशिश करें कि खाने में ज्यादा से ज्यादा लहसुन का इस्तेमाल हो.
हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक
लहसुन में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों के लिए काफी कारगर माना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने जोड़ों के दर्द से परेशान है तो रोजाना घी में लहसुन की दो कली को भून लें और खाने के बाद इसे खाए. ऐसा करने से आपकी हड्डियां मजबूत होती है.
खांसी जुकाम के इलाज में सहायक
लहसुन का सेवन सर्दियों के मौसम में खांसी और जुकाम से बचने के लिए किया जाता है. यदि आप भी कफ और खांसी से परेशान है तो रोजाना खाने के साथ कच्ची लहसुन जरूर खाएं. ऐसा करने से आप मौसमी बीमारियों से बचे रहेंगे. लहसुन का सेवन वजन घटाने में भी सहायक है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!