चंडीगढ़ । हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में वीरवार सुबह भी गहरी धुंध छाई रही. अंबाला में 50 मीटर और भिवानी में 25 मीटर दृश्यता रह गई. हरियाणा के कई क्षेत्रों में तेज शीतलहर भी चली. नारनौल में रात्रि का टेंपरेचर 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दोपहर में धूप के निकलने से सर्दी में काफी राहत महसूस हुई.
इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा है कि 23 जनवरी 2021 की शाम अथवा रात को करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है. 24 जनवरी 2021 को टेंपरेचर में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी. 25 और 26 जनवरी 2021 को भी गहरी धुंध छाने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!