नई दिल्ली, Vastu Tips | नए साल की शुरुआत बस होने ही वाली है. हर व्यक्ति साल की शुरुआत अलग- अलग तरीके से करता है. नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोगों की तरफ से तरह-तरह के उपाय और टोटके किए जाते हैं. बता दें कि यह सभी टोटके कुंडली के ग्रह नक्षत्रों को ठीक करने में काफी मददगार साबित होते हैं. इन्हीं में से एक हल्दी का टोटका है.
हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत पवित्र माना जाता है और यही वजह है कि कोई भी पूजा-पाठ बिना हल्दी के संपन्न नहीं होती. हल्दी की खासियत केवल मसालों तक ही सीमित नहीं है, हल्दी को आयुर्वेद में औषधि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी का इस्तेमाल करने से कई तरह के उपाय किए जाते हैं.
हल्दी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय होती है इसीलिए गुरुवार के दिन हल्दी के कुछ टोटके ज्यादा असरदार माने जाते हैं. हल्दी के टोटके ना सिर्फ किस्मत चमकाने का काम करते हैं बल्कि नजर दोष भी दूर करते हैं. आज की इस खबर में हम आपको कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए हल्दी के उपायों के बारे में जानकारी देंगे.
इन टोटकों से दूर हो जाएगी बाधाएं
- यदि बहुत साल मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो नए साल में आने वाले पहले बुधवार या बृहस्पतिवार के दिन गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें. ऐसा करने से आपके कार्य में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगे.
- हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखे और हर दिन उसकी पूजा करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है
- किसी भी शुभ कार्य के लिए सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं, तो गणेश भगवान को हल्दी का टीका लगाए और फिर हल्दी से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकले. ऐसा करने पर आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.
- यदि आपको रात को बुरे सपने आते हैं, तो आप हल्दी की एक गांठ पर मोली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सोए. ऐसा करने से बुरे सपने नहीं आएंगे.
- देव गुरु बृहस्पति और विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान करें. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने रोज चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. इस उपाय से विवाह में आ रही सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं.
- अगर बहुत समय से आपका धन कहीं अटका हुआ है या किसी काम में फस गया है तो चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें. ऐसा करने से अटका हुआ धन बहुत जल्द वापस आ जाएगा.