Weather Update: कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, झूम कर गरजेंगे मेघा

हिसार, Weather Update  । हरियाणा में फिर से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है. शुक्रवार को करनाल और हिसार में रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. दिन के समय में कहीं-कहीं पर बादल भी छाए रहे.

Barish Image

मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर से मौसम का रुख बदल जाने की संभावना है. उत्तर हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

अन्य क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं धुंध का प्रभाव देखा जा सकता है. 27 और 28 दिसंबर को शिमला में बर्फबारी होने के संकेत मिल रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ेगा. 28 और 29 दिसंबर को हरियाणा में पाला जमने और शीत लहर के चलने की संभावना अधिक है. इसके कारण रात्रि का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit