LIC की इस पॉलिसी के बाद अपने बच्चों के लिए नहीं लेना होगा शिक्षा लोन, जाने कैसे ले सकते हैं लाभ

नई दिल्ली | क्या आप भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा को लेकर परेशान हैं. आप यह भी सोच रहे हैं कि अभी तो आपके बच्चे बहुत छोटे हैं, लेकिन जब कल को वह बड़े हो जाएंगे तो उनका भविष्य सुरक्षित कैसे होगा. बैंकों से शिक्षा लोन लेना होगा, या फिर पत्नी के गहने बेचने होंगे, भविष्य निधि से पैसा निकालना होगा, या फिर घर खेत बेचना होगा? लेकिन आज की डेट में यह सब कुछ करने की जरूरत नहीं है. अब आप पूछेंगे की जरूरत क्यों नहीं है क्योंकि देश की सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की एक ऐसी पॉलिसी है, जिसके लेने के बाद आपको अपने बच्चों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. आइए अब जान लेते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम LIC कि वह कौन सी पॉलिसी है, जो आपके बच्चे के भविष्य को संवारेगी..?

LIC

क्या है भारतीय जीवन बीमा निगम LIC का प्लान?

भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ने देश के बच्चों को भविष्य संवारने के लिए उनकी उच्च शिक्षा के लिए एक नई पॉलिसी लॉन्च की है. यह पॉलिसी है ‘न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान’. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी कि इस पॉलिसी का यह मकसद है कि देश के किसी भी व्यक्ति (चाहे वह किसी भी आयवर्ग कहां हो) के बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो. एलआईसी के इस प्लान के तहत पॉलिसी लेने वालों को छोटे बैंक मनी बैंक का फायदा भी मिलता है.

कैसे ले सकते हैं बीमा?

  • एलआईसी की इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 साल और अधिकतम आयु 12 साल है. इसके लिए न्यूनतम बीमा राशि ₹100000 है. वही अधिकतम राशि की सीमा नहीं है. इसके लिए प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर-ऑप्शन उपलब्ध है.
  • अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको 18, 20 और 22 वर्ष की आयु पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी हिस्सा नकदी के रूप में मिलेगा. वही, पॉलिसी मैच्योरिटी के समय आप को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी पैसा फुल बोनस के साथ मिलेगा.
  • अगर पॉलिसी के आधे समय के दौरान इस पॉलिसी को लेने वाले धारक की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. खास बात यह है कि डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 150 फीसदी मिलता हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit